मुख्त्यार सिंह मैमोरियल पी. जी. कॉलेज बहबलपुर में विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन सर्वेक्षण में भाग लिया।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित नैशनल टास्क फोर्स ने देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण आरंभ किया है, जिसके लिए वेबसाइट लांच की गई हैI इसी संदर्भ में आज मुख्त्यार सिंह मैमोरियल पी.जी. कॉलेज बहबलपुर के स्टाफ व विद्यार्थियों ने सर्वेक्षण में भाग लिया I इस सर्वेक्षण का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं का आंकलन करना, आत्महत्या निवारण के लिए ठोस रणनीति तैयार करना है I महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ.पी. नागपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ऑनलाइन सर्वेक्षण उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों के दृष्टिकोण व अनुभवों का समझने के लिए किया जा रहा है I इसका लक्ष्य छात्रों की आत्महत्या दर को कम करना, मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी चिन्ताओं को दूर करना तथा महाविद्यालय परिसर में सकारात्मक वातावरण बनाना है।
03-Oct-2025
10:02 AM
03-Oct-2025
12:30 PM
Commerce Department , science Department
Village Theri, Distt. Fatehabad, Fatehabad, Haryana
No Image
No Image
Name |
Phone No |
|
---|---|---|
Mukhtiar singh memorial college behbalpur |
9896157568 |
mukhtiarsingdegreecollege@gmail.com |
Image
New user? Register now